इंडियाज गॉट लेटेंट में पैरेंट्स पर किए गए भद्दे सवाल के बाद रणवीर इलाहाबादिया को खूब ट्रोल किया गया, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और इन सबके बाद रणवीर ने माफी भी मांग ली. लेकिन उसके बाद उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में भी एफआईआर दर्ज हुई जिसके लिए अब रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे वकील अभिनव चंद्रचूड़ के माध्यम से याचिका दायर की.
अलग-अलग राज्यों में दर्ज हुई शिकायतों में रणवीर इलाहाबादिया पर पैरेंट्स को लेकर किए गए अश्लील सवाल करने का आरोप लगा है. उनके वकील अभिनव ने 14 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पूरा मामला सुनाया और कहा कि रणवीर के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज है. इन सभी मामलों पर एक ही समय पर सुनवाई हो सकती है इसीलिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. दरअसल देश के अलग-अलग शहरों में इलाबादिया के खिलाफ शिकायत दर्ज है और गुवाहाटी पुलिस ने आज उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है.
रणवीर के वकील अभिनव ने कहा कि गुवाहाटी पुलिस ने पूछताछ शुरु कर दी है. एफआईआर पर रोक लगाने की सुनवाई जल्द होनी चाहिए. इस मामले में सुप्रीम ने जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है और वकील अभिनव चंद्रचूड़ को जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि पहले रजिस्ट्री में संपर्क करिए. प्रक्रिया के अनुसार ही मामले पर सुनवाई होगी.
दूसरी ओर इस मामले में इंडियाज गॉट लेटेंट के फाउंडर समय रैना को भी पुलिस की तरफ से दो बार समन भेजा जा चुका है. फिलहाल वे देश से बाहर है और उनके वकील ने साइबर सेल से समन का जवाब देने के लिए और वक्त देने की मांग की है. वहीं समय ने कॉन्ट्रोवर्सी के चलते अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज हटा दिए हैं और कहा, ‘मैं अब इसे संभाल नहीं पा रहा हूं, मैं सभी एजेंसी की पूछताछ के साथ को-ऑपरेट करुंगा’.
कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. जिसमें शो के एक कंटेंस्टेंट से रणवीर ने उनके माता-पिता की प्राइवेट लाइफ से लेकर अश्लील सवाल पूछ लिया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर यूट्यूबर की खूब आलोचना हो रही है. ट्रोल होने के बाद रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए सबसे माफी मांग ली है लेकिन उसके बाद भी मामला ठंडा नहीं हुआ और देश के अलग-अलग राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई.