आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का 16वां एडिशन गुरुवार (15 जनवरी) से जिम्बाब्वे और नामीबिया में शुरू हो रहा है. हर दो साल बाद होने वाला ये टूर्नामेंट इंटरनेशनल खिलाड़ियों के भविष्य की एक झलक दिखाता है. क्योंकि टूर्नामेंट दुनिया भर के बेहतरीन युवा टैलेंट को एक मंच पर लाता है. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे बुलावायो में भारत और अमेरिका के बीच मैच के साथ होगी.
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने U-19 सितारों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर लिखा, ’15 जनवरी से मेजबान देशों जिम्बाब्वे और नामीबिया में शुरू हो रहे ICC अंडर-19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं. हमारे यूथ इवेंट लंबे समय से क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े सितारों के लिए रास्ता रहे हैं, और मुझे यकीन है कि इस बार भी ऐसा ही होगा.’
टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिनको चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. लेकिन पहले राउंड के बाद सिर्फ चार टीमें ही प्रतियोगिता से बाहर होंगी और बाकी 12 टीमें सुपर सिक्स स्टेज में पहुंचेंगी, जिसमें टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. हर सुपर सिक्स ग्रुप की टॉप दो टीमें फिर सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.
ग्रुप B: पाकिस्तान, इंग्लैंड, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड
ग्रुप C: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड, जापान
ग्रुप D: साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, तंजानिया, अफगानिस्तान
आयुष म्हात्रे (कप्तान), अंबरीश, कनिष्क चौहान, डी. दीपेश, मोहम्मद एनान, एरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उधव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी
