देश: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने यहां घूमने आए पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें कई पर्यटक घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
हमले के फौरन बाद पुलिस ने बताया कि अनंतनाग जिले में पहलगाम पर्यटक स्थल पर गोलीबारी की आवाज सुनी गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों में पर्यटकों के लिए अक्सर आने वाले स्थल पर संभावित आतंकवादी हमले की आशंका जताई गई है, लेकिन विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. अधिकारियों के अनुसार, इस क्षेत्र में केवल पैदल या घोड़ों के जरिये ही पहुंचा जा सकता है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया. इस हमले में दो पर्यटक घायल हुए हैं. आतंकियों की तलाशी के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके के घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यह घटना दक्षिण कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुई, जो पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है. गर्मी के मौसम में हजारों की संख्या में टूरिस्ट इस इलाके में घूमने के लिए पहुंचे हुए हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि आतंकियों के हमले में कम से कम 6 टूरिस्ट घायल हुए हैं. सुरक्षाबलों ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाया है. पूरे इलाके को घेर लिया गया है. बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने कहा, दक्षिण कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले मे शामिल आतंकवादियों का जल्द सफाया होगा , आतंकियों के मददगारों को भी नही बक्शा जाएगा.इससे पहले पिछले साल मई में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें एक टूरिस्ट कपल घायल हो गया था.