सनी देओल की नई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने अपने 100 करोड़ रुपये के बजट का लगभग 70 प्रतिशत वसूल कर लिया है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है. एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ की सफलता के बीच, मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल का एलान किया है.
सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह की एक्शन फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है. रिलीज के एक हफ्ते बाद, मेकर्स ने आज, 17 अप्रैल को इसके सीक्वल का अनाउंसमेंट किया है. गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित एक्शन-थ्रिलर सनी देओल के साथ कहानी को आगे बढ़ाएगी.
गुरुवार को मैथ्री मूवी मेकर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ‘जाट 2’ के पोस्टर के साथ इसका एलान किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद जाट अभी रुका नहीं है. वह एक नए मिशन पर हैं. इस बार, मास फेस्ट बड़ा, बोल्ड और ज्यादा जंगली होगा.’ फिलहाल अभी ‘जाट 2’ की रिलीज की तारीख की पुष्टि की जानी बाकी है.
वहीं, सनी देओल ने भी अपनी यह खुशी फैंस संग साझा की है. उन्होंने ने भी इंस्टाग्राम पर जाट 2 का पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘जाट एक नए मिशन पर. जाट2’ ‘जाट 2’ के अनाउंसमेंट के बाद फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. सनी देओल के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक फैन ने कमेंट कर लिखा है, ‘एक बार फिर से पूरा इंडिया घूंज ऊठैगा जाट 2’. एक फैन ने लिखा है, ‘लव यू पाजी. हम इंतजार करेंगे जाट 2 का.’ एक दूसरे फैन ने लिखा है, ‘वॉउ, मैं बहुत एक्साइटेड हूं.’